पुस्तकालय एवं वाचनालयः-
महाविधालय में पठन-पाठन की पुस्तकों के साथ-साथ ज्ञान विज्ञान, खेल-कूद, मनोरंजन एवं साहित्य से संबन्धित पुस्तकों का भंडार है। पुस्तकालय की साज सज्जा एवं रख रखाव की व्यवस्था अत्याधुनिक है। छात्र/छात्राओं के ज्ञान का विस्तार हो और देश-विदेश के घटनाक्रमों से परिचित हो, इस उद्देश्य से समाचार-पत्रों एवं पत्र पत्रिकाओं से सुसज्जित वाचनालय की समुचित व्यवस्था है।
खेलकूदः-
छात्र/छात्राओं का खेल के माध्यम से सर्वांगीण एवं बहुमुखी विकास करने एवं उन्हे अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्जीय प्रतिस्पर्धाओं मे शामिल होने योग्य बनाने के उद्देश्य से महाविधालय मे सुयोग्य खेल प्रशिक्षक और खेल-उपकरणों/सामग्री की व्यवस्था की गयी है। खेल-कूद के लिये विशाल क्रीडा स्थल की भी व्यवस्था है।
शिक्षणेत्तर क्रिया कलापः-
छात्र/छात्राओं के बहुआयामी विकास के लिये महाविधालय मे समय-समय पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठियां , निबंध लेखन तथा भाषण के आयोजन किये जाते है। छात्र/छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया जाता है।
कम्प्यूटर केन्द्रः-
हम आज कम्प्यूटर के युग मे है। यह धीरे धीरे मनुष्य के जीवन के प्रत्येक परिवेश में पदर्पित हो चुका है। एसे माहौल को परखते हुए महाविधालय में कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अलग से एक कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था की गयी है। जहां छात्र/छात्रएं कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करते है।
निर्धन छात्रों की मददः-
एसे मेधावी और निर्धन छात्र/छात्राओं जिनके पठन-पाठन में आर्थिक समस्या बाधक होती है, महाविधालय परिवार उनको समुचित आर्थिक सहायता देता है ताकि समाज का निर्धन वर्ग गुणवत्ता परक शिक्षा से वंचित न रह जाये।
छात्रव्रत्तियां व अन्य सुविधाएं
1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडे वर्ग, समान्य वर्ग तथा विकलांग छात्र/छात्राओं के लिये राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न छात्रव्रत्तियां की व्यवस्था है जिनको सूचना समय समय पर सूचना पट्ट पर दी जाती है। अभ्यर्थी इन छात्रव्रत्तियों का लाभ उठाने के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय एवं जाति प्रमाण पत्र
को ही कार्यालय मे जमा करें।
2. सरकार द्वारा घोषित "लैपटाप योजना" इस विधालय मे लागू है। प्रवेश के साथ ही आवेदन करें।