आज है
संपर्क : +91 9196208537

info@rkvcollege.in

 
 
banner banner7
 

प्रबन्धक के शब्दों में

आपको विदित हो मेरे सम्मानित पिता जी स्व0 रामकृष्ण मिश्र व पूज्य माता जी विधावती मिश्र जो कि ग्राम सभा सकरन में जन्मी और मुझे उनका पुत्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरा बचपन से ही ग्राम सकरन से लगाव रहा है। इस क्षेत्र मे सुशिक्षा की नितान्त कमी मुझे महसूस होती रही। स्व0 पं0 गंगा सहाय मिश्र परिवार में जन्मी मेरी माता जी की सदैव इच्छा रही कि इस क्षेत्र में बालक/बालिकाओं हेतु अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो, उनकी इस महत्वकांक्षा इच्छा को पूर्ण करने हेतु मैने रामकृष्ण विधावती महाविधालय की नींव ग्राम सभा सकरन में रखी।

क्षेत्र वासियों के अपार सहयोग व स्नेह से विधालय भवन पूर्ण हो चुका है, तथा विधालय को श्री छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर द्वारा बी0ए0 एवं बी0काम0 की मान्यता प्रदान कर दी गयी है।

आप लोगो से विनम्र निवेदन है कि अपने सन्तानों एवं पाल्यों को अधिक से अधिक संख्या मे महाविधालय मे प्रवेश दिलाकर अच्छी शिक्षा का लाभ उठायें। अपनी योग्यता व क्षमता के आधार पर अच्छी नौकरीयां प्राप्त होंगी तब इस क्षेत्र में प्रत्येक परिवार सुखी एवं समृद्ध होगा तथा संस्था भी अपने वास्तविक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेगी, यह मेरी अभिलाषा है।

प्रकाश चन्द्र मिश्र
(संस्थापक/प्रबन्धक)
(09795517073)